वासुदेव यादव
अयोध्या फ़ैजाबाद । काेतवाली अयाेध्या क्षेत्र अन्तर्गत कारसेवकपुरम के पीछे लवकुश नगर माेहल्ले में स्थित गंगाराम यादव पुत्र रामबहादुर यादव के झाेपड़ी के घर मे मंगलवार दाेपहार लगभग-3 बजे अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि सारी झाेपड़ी मिनटों में ही जलकर स्वाहा हाे गयी। माेहल्ले व घर के लाेगाें ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन इसमें वह सब कामयाब न हाे सके। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत हाेने की सूचना नही है। आग लगने के कारणाें का अभी तक पता नही चल सका है।
पीड़ित गंगाराम यादव ने बताया कि इस हादसे में उन्हें लगभग दस हजार रूपये का नुकसान हुआ है। झाेपड़ी में गाय, भैंस बांधे जाते थे। इसके आलावा वह खुद भी रहते थे। आग लगने के समय जानवर बाहर चरने गये हुए थे। गंगाराम ने प्रथम सूचना रिपोर्ट अयाेध्या काेतवाली में दे दी है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ