अमरजीत सिंह
फ़ैजाबाद : भारत सरकार व केंद सरकार द्वारा चल रही स्वच्छ भारत मिशन के तहत गॉव में बन रहे शौचालय निर्माण मे रुदौली ब्लाक में 97 ग्राम प्रधान है लेकिन केवल दो ग्राम प्रधान डीएम की दौड़ मे शामिल हो सके बाकी 95 ग्राम प्रधान दौड़ से बाहर हो गये
गौरतलब है कि रुदौली ब्लाक में 97 ग्राम प्रधान है लेकिन स्वच्छ भारत मिशन की दौड़ मे केवल दो प्रधान पहुच सके बताया जाता है कि अवध विश्वबिद्यालय मे डीएम ड़ा. अनिल कुमार पाठक के द्वारा आयोजित कार्यक्रम शौचालय निर्माण मे सहयोग को लेकर भिटौरा ग्राम प्रधान सर्वण कुमार व मुज्जफर पुर ग्राम प्रधान अंजनी पाण्ड़ेय को प्रस्तित पत्र देकर सम्मानित किया गया बताते है कि यहा पर दोनो प्रधान मानक के करीब पहुच चुके है इस अवसर पर सीड़ीओ रबीश गुप्ता,परियोजना निर्देशक अश्वनी कुमार मिश्रा,जिला पंचायत राज अधिकारी सभाजीत पाण्ड़ेय,स्वच्छ भारत मिशन के जिला कोर्डिनेटर दीपक सेन,व बीड़ीओ रुदौली व कई अन्य बिभागीय अधिकारी मौजूद रहे\


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ