शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । नगर स्थित शहीद उद्यान में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर ब्रह्मदेव समाज के तत्वाधान में श्रद्धांजलि सभा व काव्य गोष्टी का आयोजन किया गया । इस मौके पर कार्यक्रम से पूर्व उद्यान परिसर में स्थित स्वतंत्रता की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर संगठन के लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर आजादी की लड़ाई में बलिदान देने वाले भारत मां के सच्चे सपूत के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया । इसके उपरांत आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए संगठन के अध्यक्ष पंडित सत्येंद्र नारायण तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता के लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले पंडित चंद्रशेखर आजाद ने महज 16 वर्ष की अवस्था में भारत मां की बेडी काटने का बीड़ा उठा लिया । गिरफ्तारी होने पर मजिस्ट्रेट के समक्ष निर्भीकता से अपना परिचय व देश का संदेश दिया, ऐसे महान देशभक्त की पुण्यतिथि व जन्मदिन को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाना चाहिए ।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित विपिन चंद्र पांडे ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, अशफाक उल्ला खां जैसे क्रांतिकारियों ने आजादी की खातिर जान की बाजी लगा दी, और इन शहीदों ने बचपन से ही फिरंगियों को भगाने का संकल्प लिया था । इस मौके पर संगठन के मीडिया प्रभारी पंडित शिवेश शुक्ल ने कहा कि आजादी का सपना तभी पूरा होगा जब आम आदमी संगठित होकर गलत कार्यों का विरोध करेंगे । इस मौके पर संगठन मंत्री परमानंद मिश्रा कहा कि आजादी बचाने के लिए हमें शहीदों की जीवनी से सबक लेने की आवश्यकता है । इस दौरान पंडित अच्युतानंद पांडे ने कहा कि देश पर कुर्बान होने वाले अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद ने अपनी मां का इलाज में पैसे ना खर्च करके संपूर्ण देश के लोगों की मां की अस्मिता बचाने के लिए कारतूस खरीदा था ऐसे अमर शहीद से सीख लेनी चाहिए । इसके उपरांत शहीद चन्द्रशेखर आजाद की याद में एक काव्य गोष्ठी हुई । जिसमें ब्रह्मदेव साहित्य समाज के अध्यक्ष कवि - साहित्यकार पंडित प्रेम कुमार त्रिपाठी प्रेम ने पढा -- आजाद भगत हैं अमर सदा, अवतरण पुनः वे कर लेंगे । आई ऑच अगर मां पर तो,धड अलग तुम्हारा कर देगे ।। इसी क्रम मे आगे साहित्य समाज के उपाध्यक्ष कवि पंण्डित शेष नारायण दूबे हमराही ने पढा -- जम्बूद्बीप का भरतखण्ड में भारत देश महान है, । सारे विश्व से न्यारा हमारा प्यारा हिन्दुस्तान है बंदेमातरम् बंदेमातरम् बंदेमातरम् ।। इसी कडी में आगे युवा कवि पंण्डित शिवेश शुक्ल ने पढा - परशुराम की धरती पर, आजाद नमन मै करता हू। कुर्बानी बेकार नही जायेगी, वादा यह मै करता हू ।।
![]() |
इस मौके पर प्रमुख रूप से अच्युतानंद पांडे, दीपेंद्र मिश्रा एडवोकेट, नगर उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्रा एडवोकेट, लल्लन मिश्र, नवीन पांडे, मनीष ओझा, प्रदीप पांडे, प्रेम कुमार त्रिपाठी, शेष नारायण दुबे परमानंद मिश्र, जिला उपाध्यक्ष घनश्याम शुक्ल, नगर महामंत्री मनीष कुमार दुबे एडवोकेट, युवजन ईकाई के कार्तिकेय मिश्र, सावन मिश्रा, रवि कुमार द्विवेदी एडवोकेट, विपिन चंद्र पांडे एडवोकेट, अशोक मिश्रा, जयप्रकाश मिश्र एडवोकेट समेत आदि लोग मौजूद रहे और शहीद आजाद को श्र्दासुमन अर्पित किया ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ