शिवेश शुक्ला
पड़ोसी जिले का रहने वाला था मृतक, निमंत्रण देने के दौरान अचानक हुई घटना
प्रतापगढ़। मित्र की बेटी के विवाह मे निमंत्रण देने आये जिलेदार की संदेहास्पद परिस्थितियों मे मौत हो गयी। हालाकि जिलेदार की मौत को लेकर क्षेत्र मे हत्या की आशंका जोरो पर है। जबकि मृतक का जिलेदार पद से अगले माह रिटायरमेंट भी था। पड़ोसी जिले रायबरेली के सलोन थाना अंर्तगत कान्हूपुर गांव निवासी राजाराम सरोज (60) जिले के लालगंज तहसील के अमावां मे जिलेदार पद पर तैनात था। बीती सोमवार की रात राजाराम थाना क्षेत्र के अगई गांव मे रमाशंकर सरोज की बेटी की शादी मे अपने पुत्र सौरभ के साथ निमंत्रण देने आया था। मंगलवार की सुबह राजाराम का शव अगई राहाटीकर मार्ग पर सई नदी के समीप पाया गया। लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुये पीएम के लिये जिला मुख्यालय भेजवाया। इस बाबत ग्रामीणों के मुताबिक देर रात किसी ने राजाराम को बुलवाया और उसके बाद से उसका अतापता नहीं चला। जबकि सुबह पुलिस की सूचना पर पहुंचे मृतक के पुत्र सौरभ का कहना है कि वह पिता को छोड़कर वापस घर चला गया था। राजाराम के तीन पुत्र सौरभ व गौरव तथा अनूप है। जबकि एक बेटी भी है। यहीं नही राजाराम की मौत इसलिए भी पुलिसिया शक के दायरे मे आ गयी है कि अगले महीने मार्च मे ही वह सेवानिवृत्त होने वाला था। इसके अतिरिक्त चैकी प्रभारी हरीश तिवारी का कहना है कि मृतक राजाराम के सिर मे गहरा घाव भी देखा गया। ऐसी स्थिति मे यदि उसे गोली मारी गई होगी तो यह भी पीएम रिर्पोट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा अथवा चोट के कारण दुर्घटना मे मृत्यु भी जांच के घेरे मे है। फिलहाल राजाराम की संदिग्ध मौत को लेकर ग्रामीणों मे हत्या की आशंका की चर्चा दबी जुबान पर तरह तरह के कारणों मे चल रही है। इस बाबत कोतवाल तुषार दत्त त्यागी का कहना है घटना को लेकर अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। पीएम रिर्पोट आते ही पुलिस कार्रवाई करेगी। इधर घटना की जानकारी होने पर सीओ ओपी द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम के साथ विभिन्न पहलुओं पर नजर दौड़ायी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ