मनीष
प्रतापगढ । घर से गायब युवक व युवती का शव ट्रेन की पटरी पर मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मानिकपुर थाना क्षेत्र के बिछलहला गांव निवासी शंकरलाल पटेल का पुत्र मोनू(16) व गांव की ही निवासी आरती(15) पुत्री शीतलदीन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा बताया जाता है । सोमवार शाम लगभग 4 बजे से दोनों घर से गायब हो गए थे परिजनों ने काफी प्रयास किया लेकिन वह नही मिले मंगलवार की सुबह दोनों का शव कुंडा थाना क्षेत्र के दुनिया का पुरवा गांव के पास दुआर नाले पुल के पास पटरी पर मिला । स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लिया वह परिजनों को इसकी जानकारी दी परिजन मौके पर पहुंचकर उन दोनों की शिनाख्त किये शव देखने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, पुलिस ने दोनों के शव को अन्त्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ