Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एसडीएम साहब ....! वीडियो में देखिये प्रधान जी तहसील कर्मियों को दे रहे है गाली

अमरजीत सिंह
फैजाबाद :जिले में चल रहे श्रावस्ती मॉड़ल अतिक्रमण हटाने का अभियान को ग्राम प्रधान ही पलीता लगाते नजर आ रहे है प्रशासन द्वारा हटवाए गये अतिक्रमण के बाद मौके पर पहुचे ग्राम प्रधान द्वारा तहसील कर्मियों को भद्दी भद्दी गाली देने का ग्रामीणों ने बीड़ियों बनाकर शिकायत एसड़ीएम व कोतवाल से की है 
वीडियो 



           मामला रुदौली तहसील क्षेत्र के अल्हवाना गॉव का है गॉव निवासी पाटन दीन पुत्र रामबली व रामदेव पुत्र राम जस ने एसड़ीएम पंकज सिंह व कोतवाल रुदौली जयवीर सिंह यादव को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मॉग की है आरोप हैै कि सोमवार को तहसीलदार के द्वारा टीम के साथ पहुची टीम ने पैमाइश कर शिवबरन,ब्रहमादीन पुत्रगण रामतिलक धर्मराज पुत्र रामफेर व अगलू पुत्र अवसान का अबैध कब्जा हटवा दिया साथ ही शिकायतकर्ता ने बताया कि राजस्व टीम अबैध कब्जा हटवाने के बाद जैसे ही तहसील पहुची ही होगी तैसे ग्राम प्रधान मुबारक व उनके चचेरे भाई दस्तगीर मौके पर पहुचे और तहसील कर्मियों को भद्दी भद्दी गालियों से नवाजना शुरु कर दिया वही मौके पर मौजूद कई लोगो ने बीड़ियो भी बना लिया है और बीड़ियों प्रशानिक अधिकारी को दिखाया जिस पर अधिकारियों के  होली मे व्यस्त होने के कारण बाद में  कार्यवाही का आश्वसन दिया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे