अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रंगों का त्योहार होली नजदीक आते ही रुदौली सर्किल पुलिस फर्स्ट क्लास पास होने की तैयारी तेजी से कर रही है।त्योहार में शांति व्यवस्था सुदृढ करने के लिये पुलिस ने अपना होमवर्क शुरू कर दिया है।अब गावो में बगैर वर्दी वाले लोग भी पुलिस के सहयोग में सामिल किए जा रहे हैं।एसएसपी सुभाष चन्द्र बघेल ने जिले में थाना स्तर पर बनाये गए विशेष पुलिस अधिकारियों की गांवो में तैनाती का आदेश दिया है।सीओ रुदौली धनंजय सिंह सिंह कुशवाहा ने बताया कि सर्किल क्षेत्र के रुदौली पटरंगा व मवई थाना प्रभारियों को गांवो में विशेष पुलिस अधिकारी को सक्रिय करने के साथ साथ जिन गांवों में एसपीओ नही है वहां पुलिस सहायतार्थ दो सक्रिय एसपीओ बनाकर तैनात किए जाने का निर्देश दिया गया है।बता दे कि पुलिस की मदद के लिए गांवो में एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) की तैनाती की जाती है।जो गांव की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभाते है । हालांकि के प्रत्येक थाने के हर गांव में दो दो एसपीओ तैनात किया गया है लेकिन इनमे 50 प्रतिशत भी नही सक्रिय नही है।त्योहार से पूर्व अधिकारी इस तरफ ध्यान दे रहे।निष्क्रिय लोगो को हटाकर सक्रिय लोगो को जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है ।क्योकि पुलिस-पब्लिक में तालमेल बेहतर करने व जरूरत पड़ने पर इनकी मदद लेने के लिए एसपीओ की तैनाती की जाती है।जिले में एसएसपी रहे अनंतदेव त्रिपाठी ने जिले हर थाना क्षेत्रों में एस-7 व एस-10 की गठन के साथ ही बड़ी संख्या में एसपीओ की भी तैनाती किये थे।लेकिन उनका स्थानांतरण होने के बाद ये सभी प्रक्रियाएं ठंडे बस्ते में चली गई थी।अब इस समय पुनः जिम्मेदारों को अपने मददगार की याद आई।क्षेत्राधिकारी रुदौली धनंजय सिंह कुशवाहा ने सर्किल के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव में एसपीओ की तैनाती करें।प्रत्येक गांव से कम से कम दो व्यक्ति को एसपीओ बनाया जाना जा रहा है।जिन्हें बकायदा पुलिस की तरफ से पहचान पत्र भी दिया जाएगा । इस कार्य मे रुदौली कोतवाली नम्बर एक पर चल रही हैं।कोतवाल जयबीर सिंह यादव ने बताया कि कुल 162 एसपीओ बनाये गए है।प्रत्येक होलिका दहन स्थल पर इनकी तैनाती भी की गई है।साथ ही एहतिहात के तौर पर इनके साथ गांव के चौकीदार व ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को भी लगाया गया है।पटरंगा थाने में भी त्योहार में सुरक्षा के मद्देनजर तैयारी की जा रही है।यहां कितने एसपीओ बने है इसकी गणना अभी नही की जा सकी है।वही मवई थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं।कि सभी गांव में तैनात एसपीओ व ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को सक्रिय करते हुए उन्हें होलिका दहन शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में सहयोग करे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ