अमरजीत सिंह
फैजाबाद:बुधवार सुबह भवानीपुर गांव के दो छात्र राहुल 15 वर्ष व सोनू 12 वर्ष साइकिल से तिवारी पुर स्थित अपने विद्यालय जा रहे थे उसी समय रतनपुर की ओर से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर छात्रों के साइकिल को रौंद कर घसीटते हुए काफी आगे तक निकल गई व समीप में लगी गुड्डू गुप्ता के ट्यूबवेल के टिन शेड को तोड़ते हुए जा टकरायी वहीं दोनो छात्र छिटक कर दूर जा गिरे जिससे दोनों छात्रों को काफी चोटें आई , सूचना मिलते ही बाबा बाजार चौकी से सिपाही मान सिंह व श्याम सिंह पहुंचे व 100 पी आर वी 0927 की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को चौकी पर पहुंचवाया एम्बुलेंस को सूचित करने के बाद जब काफी समय तक एम्बुलेंस घटना स्थल पर नही पहुंची तो ग्राम प्रधान ने अपने निजी वाहन से दोनों छात्रों को सी एच सी रुदौली पहुंचाया जहाँ घायलों का इलाज हो रहा है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ