सुनील उपाध्याय
बस्ती । बनकटी स्थित सूर्यबक्शपाल स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएड विभाग में द्वितीय सेमेस्टर के छात्राध्यापकों का विदाई समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अजीत प्रताप सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि पुराणों उपनिषदों में गुरु की महत्ता को ईश्वर से भी बढ़ कर बताया गया है, इस कारण यहां से निकले समस्त छात्राध्यापकों से अनुरोध है कि समाज में वह मुकाम हासिल करें कि समाज उनका अनुकरण करें ।
इस अवसर पर आभार ज्ञापित करते हुए बीएड विभागाध्यक्ष डा. अमरीश चंद्र कौशिक ने कहा कि ग्रामीण अंचल का यह संस्थान आज जनपद में अपनी विशिष्ट शिक्षा के कारण अलग पहचान बनाए हुए है।व्यक्ति की समस्त सम्पत्तियों का बंटवारा हो सकता है, लेकिन ज्ञान रूपी सम्पत्ति ऐसी है जिसका बंटवारा नही हो सकता, इस कारण अधिक से अधिक ज्ञान संचित करें ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्रा नेहा पांडेय व मनीषा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया । इसके बाद शेरो शायरी के दौर के साथ, विदाई गीत, बसंती गीत और लोक गीत प्रस्तुत किया गया, जिसमे साधना, अंशू , सुमन, मोनी , रूखसार , विभा, शिखा नें प्रतिभाग किया, इनकी प्रस्तुति पर छात्र छात्राओं ने खूब तालियां बजाई ।
कार्यक्रम का संचालन डा. दिनेश गुप्ता व नेहा ने किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से डा. राकेश यादव, डा. आशा गुप्ता, डा. पूनम त्रिपाठी, डा. रीता सिंह, डा. नितेश श्रीवास्तव, सूर्यजीत , अरविन्द कुमार, विकास मणि, जमदग्नि , जगलाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ