सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी । होली त्योहार में खाद्य पदार्थों में मिलावट की सूचना पर खाद्य और औषधि विभाग द्वारा बस्ती शहर के कई दुकानों पर छापेमारी करने हड़कम्प मच गया है। जिले के अभिहीत अधिकारी रमेश चन्द्र पांडेय के नेतृत्व में गांधी नगर की बाटा गली की एक दुकान, रोडवेज स्थित खोया मंडी की कई दुकानों और रेलवे स्टेशन पर औचक छापेमारी कर मावा बेसन और मिठाइयों सहित नमकीन का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। नमूना ले रहे अफसर ने बताया कि अभी तक होली त्यौहार के मद्देनजर 25 दुकानों की जांच की गई है। मिले सामानों के टेक्निकल जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि उ o प्र o लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी बस्ती के निर्देश पर होली के त्यौहार पर आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने छापा मारकर 02 नमूने संग्रहित किये , ,1-बेसन का नमूना संदीप कुमार गुप्ता की दुकान से , जय पुरवा रोडवेज बस्ती 2- खोया का नमूना समुझ स्वीट्स गाँधी नगर बाटा गली बस्ती से लिया गया । टीम मे शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के नाम जय प्रकाश , मुकेश कुमार श्रीवास्तव राकेश कुमार शुक्ल एवं गीता त्रिपाठी । नमूने जाँच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ भेजे जा रहे हैं , रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ