शिवेश शुक्ला
प्रभावित सदस्यों ने डीएम से मिलकर लगाई इंसाफ की गुहार
प्रतापगढ़। लालगंज विकासखण्ड मे प्रमुख पद के उप चुनाव को लेकर ब्लाक प्रशासन द्वारा आधा दर्जन बीडीसी सदस्यों के नाम मतदाता सूची से हटाये जाने से आक्रोश उत्पन्न हो गया है। बुधवार को प्रभावित बीडीसी सदस्यों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल की अगुवाई मे डीएम शंभु कुमार से भेंट कर ज्ञापन के जरिये ब्लाक प्रशासन की इस कार्रवाई को असंवैधानिक करार दिया। ब्लाक प्रशासन द्वारा आधा दर्जन बीडीसी सदस्यों को इस आधार पर कि वह नगर पंचायत लालगंज के तहत वार्डो की सीमा से जुड़े है। अतः इनकी सदस्यता अब अस्तित्व विहीन हो चुकी है। जबकि ज्ञापनदाता बीडीसी सदस्यों का कहना है कि जब तक क्षेत्र पंचायत समिति का कार्यकाल जारी है और वह अभी भी अपने कुछ वार्डो मे जनता का निर्वाचित प्रतिनिधि होते हुये अधिकारों एवं उत्तरदायित्वों के निर्वहन का कानूनी दर्जा रखते है। उन्हें मतदान से वंचित नहीं रखा जा सकता। इन बीडीसी सदस्यों ने डीएम के साथ निर्वाचन आयोग को भी भेजे गये शिकायती पत्र मे सभी मौजूदा निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पूर्ववत मताधिकार को बहाल रखे जाने की मांग की है। इधर लालगंज क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह ने डीएम को अलग से दिये गये शिकायती पत्र मे कहा है कि कुछ लोगों का छोटा सा समूह ब्लाक मे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुचित दबाव मे लेने तथा चुनाव प्रक्रिया मे हस्तक्षेप बढ़ाने के लिये स्थानान्तरण की धमकी दे रहे हैं। श्री सिंह ने मांग की है कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के बाद आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद अब किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी का स्थानान्तरण बगैर उच्च स्तरीय जांच के निष्कर्ष के तहत नहीं किया जाना चाहिये। प्रतिनिधि मण्डल ने डीएम से चुनाव अवधि तक क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सुरक्षा भी जिला प्रशासन से किये जाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मण्डल को ज्ञापन का विधिक परीक्षण कराकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मौके पर प्रधान संघ लालगंज अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी, चेयरमैन के प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, आलोक सिंह, अवधेश सिंह, सैयद सफीक, पूनम, गीता सिंह, मनोरमा, केदार आदि रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ