Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एसडीएम को लेकर वकीलों का गुस्सा बरकरार, गेट खुलवाने गये अफसर पुलिस के साथ बैरंग वापस


लालगंज प्रतापगढ़। एसडीएम की कार्यशैली से खफा वकीलों की लगातार बाइसवें दिन जारी हडताल के चलते बुधवार को भी तहसील मे कोई कामकाज नहीं हो सका। इधर छठवें दिन वकीलों द्वारा तहसील गेट पर तालाबंदी के साथ दूसरे दिन रजिस्ट्री आॅफिस मे भी ताला लगा दिखा। रजिस्ट्री आफिस मे तालाबंदी को लेकर लोग बैनामे के लिये परेशान दिखे।
वहीं राजस्व को क्षति देखकर एसडीएम कोमल यादव ने पुलिस बुलाकर गेट से तालाबंदी समाप्त कराये जाने का भरसक प्रयास किया। हालांकि वकीलों के आक्रोश को देखते हुये एसडीएम व सीओ समेत पुलिस बैरंग वापस लौट गयी। गेट पर एसडीएम कोमल यादव व सीओ ओपी द्विवेदी कोतवाल तुषार दत्त त्यागी के साथ भारी फोर्स लेकर सुबह पहंुचे। पुलिस देख आंदोलन कर रहे वकीलों का पारा और चढ़ गया। वकीलों तथा अफसरों की तीखी नोंकझोंक देख गेट पर भारी भीड़ जमा हो गयी। वकीलों ने एसडीएम से लंबित कार्यो को निपटाने के बाद भी तहसील आने की बात कही। हालांकि अफसरों के वापस हो जाने के बाद माहौल शांत हुआ। इस मौके पर संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, महामंत्री संदीप सिंह, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, हरिशंकर द्विवेदी, टीपी यादव, राममोहन सिंह, शैलेन्द्र सिंह, संजय सिंह, दीपेन्द्र तिवारी, मनोज सिंह, विपिन शुक्ल, इरफान अली, रामअभिलाष यादव, शेष तिवारी, विनोद शुक्ला, राकेश शुक्ला, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह आदि रहे।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे