सुनील गिरी
हापुड। बुधावार को मोनाड वि0वि0 के ललित कला विभाग द्वारा तैयार की गयी आर्ट गैलरी का शुभारम्भ बुद्धवार को हुआ। ललित कला विभागाध्यक्ष डॉ0 राना सब्यसाची ने बताया कि विभागीय शिक्षकों के मार्गदर्शन मे छात्रों ने इस आर्ट गैलरी को तैयार किया है। इस आर्ट गैलरी मे छात्रों द्वारा बनाये गये कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया है।
बुद्धवार को आर्ट गैलरी का अवलोकन करने पहुंचे हापुड़ जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह यादव ने छात्रों द्वारा बनायी गयी विभिन्न मनमोहक कलाकृतियों को देखने के बाद कहा की छात्रों के प्रदर्शन की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है। विशेषकर वॉल पेन्टिंग को देखकर लगता है कि, यह रचना दक्ष कलाकारों द्वारा की गई होगी, लेकिन यह पूरी मेहनत वि0वि0 के प्रशिक्षु कलाकारों की है। इनके काम को देखकर यह विश्वास होता है, कि भविष्य मे ये छात्र कला के क्षेत्र मे ऊँचा मुकाम हांसिल करेंगे और अपने परिवार व मोनाड वि0वि0 को नाम रोशन करेंगे।
इस मौके पर मेरठ, हापुड़ और गाजियाबाद से आये कला क्षेत्र के कई दिग्गज कलाकार भी उपस्थित थे, जिनका स्वागत अकादमिक निदेशक डॉ0 संगीता दयाल और श्रीमती रीना सिंह ने किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ