सुनील गिरी
हापुड। थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव छिजारसी में रिश्तो को तार तार करने और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । जहां दहेज के लालच में पति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या करने के बाद उसका शव घर के कमरे में ही दबा दिया पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर शव को घर के आंगन से खोदकर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बताया जा रहा है के शादी के बाद से ही पति पत्नी को परेशान करता था और गांव में तीन बार पंचायत भी हुई। मिली जानकारी की अनुसार जंगहीराबाद के रामगढ़ी मोहल्ले की रहने वाली 20 वर्षीय कविता से की शादी 8 दिसंबर 2017 को कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव छिजरची निवासी पवन से हुई पवन एक कम्पनी की डेरी में काम करता है कविता कक्षा 12 वीं की छात्रा थी जो इस समय अपने पीहर में 12 वीं की परीक्षा दे रही थी कल देर शाम से कविता गायब हो गई परिजनों के काफी ढूंढने पर जब कविता नही मिली कविता के पति पवन से पूंछने के बाद भी कविता का कोई पता नही चला तो कविता के परिजन स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे खांगलने लगे तो कैमरे में पवन के साथ बाइक पर कविता जाती दिखाई दी कविता के परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई सारा मामला जंगीराबाद पुलिस को बताया तो पुलिस ने कविता के परिवार वालों से पवन को किसी बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए बहाना कर बुलाया । पवन के आते ही जहाँगीराबाद पुलिस ने सख्ती दिखाई तो पवन ने सारा सच पुलिस के सामने उगल दिया पवन ने बताया के कविता की गला दबा कर हत्या कर शव घर के कमरे में दबा दिया है । जिसके बाद जंगीराबाद पुलिस ने सारा मामला कोतवाली पुलिस को बता कर आरोपी को पिलखुवा पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस देर रात अधिकारियों के साथ आरपी को लेकर उसके गांव पहुंची और शव को घर से खुदवा कर निकाल कर पीएम के लिए भेज दीया है । इस सारी घटना पर जहां मृतका की मौसी आरोपी पवन पर गांव की ही किसी लड़की से अवैध संबंध की बात कर रही है तो वहीं मृतका का भाई दहेज मांगने की बात कर रहा है। पुलिस ने आरोपी पवन को जेल भेज दिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ