गोण्डा:-प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मसकनवा मे तैनात चिकित्सा अधिकारी डा एस एन वर्मा हुए सेवानिवृत्त।सेवानिवृत्ति पर बुधवार को एक बिदायी समारोह का आयोजन अस्पताल परिसर में किया गया।विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि डा करूणा गुप्ता ने कहा की सेवानिवृत्त हो रहे डा एसएन वर्मा की सेवायें सराहनीय है।इनकी कमी हमेशा हम सभी को खलेगी। स्वास्थकर्मीयों को इनसे प्रेरणा लेना चाहिए।पूर्व ब्लाक प्रमुख शैलेंद्र पांडेय ने कहा डा एसएन वर्मा ने पूरे कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक किया है।गन्ना समिति मनकापुर के चेयरमैन सुरेश शुक्ला ने सेवानिवृत्त हुए डाक्टर द्वारा स्वास्थ विभाग को दी गयी सेवाओं की सराहना की।इस अवसर पर स्वास्थ केंद्र मे तैनात डा करूणा गुप्ता, समाजसेवी मनमीत सिंह, चीफ फार्मासिस्ट अशोक कुमार श्रीवास्तव,फार्मासिस्ट डीके मिश्रा ने सेवानिवृत्त डा एसएन वर्मा, को राम चरित मानस, शाल व बुके भेंटकर सम्मानित किया।इस मौके पर राममूरत वर्मा, डा जीबी सिंह, माधुरी सिंह, माया सिंह, सुनीता त्रिपाठी, कविता रोहित दुबे, सतेंद्र त्रिपाठी, शशि भारती,आर के सिंह,उमेश पांडेय,गुड्डू ओझा,धीरेन्द्र पांडेय,मो आजम,मो सुहेल,राजकुमार पांडेय,अवधेश सिंह, नंदकिशोर शुक्ला आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ