ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। पुलिस क्षेत्राधिकारी लाइन जटाशंकर राव ने सभी समुदाय के लोगों से अपील की है कि होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से भाईचारा के साथ मिलकर मनाएं। इससे साम्प्रदायिक सौहार्द की नींव मजबूत होगी।
सीओ लाइन श्री राव ने इस संवाददाता को बताया कि शासन से होली तथा जुमा की नमाज के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। असामाजिक तथा अराजकतत्वों के साथ सख्ती से निपटने का भी निर्देश डीजीपी द्वारा दिया गया है। इसी के मद्देनजर थानाध्यक्षों को ऐसे लोगों पर नजर रखने तथा सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है जिनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। उन्होंने बताया कि मोतीगंज तथा धानेपुर थानाध्यक्षों को ऐसे लोगों के खिलाफ पाबंदी की भी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। सीओ लाइन ने कहा कि त्योहारों को मिल जुलकर मनाया जाए तो इससे कौमी एकता की नींव मजबूत होती है और समाज में अच्छा संदेश जाता है। उन्होंने बताया कि होली के दिन वे स्वयं भ्रमणशील रहकर होली का त्योहार तथा जुमे की नमाज़ को आपसी प्रेम एवं भाईचारा के साथ सकुशल सम्पन्न कराएंगे। इसके लिए उन्होंने जनता का सहयोग मांगा तथा आश्वासन दिया कि गंगा जमुनी तहज़ीब पर किसी भी सूरत में आंच नहीं आने दी जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ