गोंडा : मनकापुर पुलिस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है , लगातार एक के बाद एक हो रही चोरियां मनकापुर पुलिस के लिए सरदर्द बनती जा रही है , एक बाद एक हो रही चोरियों से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे चोर मनकापुर पुलिस को एक के बाद एक नयी चुनौती दे रहे हो |
क्या है पूरा मामला
मनकापुर थाना क्षेत्र के अमवा ( रामनगर ) निवासी अनूप कुमार पाण्डेय पुत्र चिंतामणि ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि बीते सोमवार को अपने ट्रेक्टर ट्राली पर गन्ना लाद कर अमवा गन्ना क्रय केंद्र गया था जहाँ अत्याधिक भीड़ होने के कारण सोमवार को गन्ना तौल नहीं हो पाया , अन्य लोड ट्राली खड़ी होने के कारण देरशाम हम भी गन्ना लदी ट्राली क्रय केंद्र पर छोड़कर घर चले आये और सुबह वापस जाने पर ट्राली नही मिली |
बताते चले कि बीते गुरुवार को मनकापुर के पीएनबी बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही महिला से बाइकर्स गैंग ने बाईस हजार रुपये छीन लिए थे और सोमवार – मंगलवार की रात्रि में इटरौर के मजरे मधवापुर गांव निवासी स्वामी नाथ सिंह के घर से अज्ञात चोरो ने छत के सहारे घर में घुस कर नगदी व जेवरात चुरा ले गये थे इस मामले को पुलिस अभी सुलझा भी नहीं पायी थी कि गन्ना लदी ट्राली को लेकर चोर नौ दो ग्यारह हो गए
वही कोतवाल अशोक सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच करायी जा रही है प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ