प्रतापगढ । जिले के विकास खण्ड गौरा के गीता नगर सिलौधी में ब्रह्मदेव समाज की युवजन ईकाई के गठन को लेकर एक बैठक संगठन के जिला उपाध्यक्ष /' रानीगंज तहसील प्रभारी पं• शिवाकान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक मे सर्वसम्मिति से गौरा ब्लाक के ब्रह्मदेव समाज की युवजन ईकाई का गठन किया गया ।जिसमें पं• अनिल शुक्ल को अध्यक्ष, मुकेश पाण्डेय को महामंत्री व जगदम्बा पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, श्याम शंकर दूबे निलेश मिश्र, विनोद पाण्डेय, विनोद पाण्डेय को उपाध्यक्ष एंव चंचल दूबे प्रचार मंत्री, आकाश दूबे संगठन मंत्री तथा मुन्ना, संजीव कुमार पाण्डेय, शिवम् पाण्डेय, सत्यम पाण्डेय विवेक पाण्डेय, रवि पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय को सदस्य मनोनीत किया गया । इस दौरान प्रभारी पं• शिवाकान्त पाण्डेय ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि युवाओं के बल पर ही कोई भी राष्ट्र उन्नति के शिखर पर पहुंच सकता है । उन्होने युवाओ का आवाह्नान किया की ब्रह्मदेव समाज से जुडकर राष्ट की एकता और अखण्डता को कायम रखते हुए ब्राह्मणो को संगठित कर उनके उत्थान में अहम भूमिका निभाए ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ