लालगंज प्रतापगढ़। अपना दल बलिहारी ने किसानों की समस्याओं के निराकरण कराने व उत्पीड़न को लेकर किसान बचाओ-भ्रष्टाचार मिटाओ के तहत देश व्यापी आन्दोलन छेड़े जाने का एलान किया है। रविवार को कस्बे मे हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मराज पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने जो बजट पेश किया है उसमे न तो किसानों के फसल की सुरक्षा और न ही फसल उत्पादन को लेकर एक निश्चित गारंटी दिखलाई पड़ सकी है। उन्होने कहा कि यह बजट किसान विरोधी है और इससे साबित हो रहा है की अभी भाजपा की मोदी सरकार किसानों की आत्महत्या के महापाप का प्रायश्ति नहीं करना चाहती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि भाजपा किसानों, मजदूरों व शोषित समाज के वोट पर नारों व जुमलों से अब तक डाका डालती आई है, ऐसे मे भाजपा के फूट डालों राज करों से सावधान रहकर अगले लोकसभा चुनाव मे खुद के निर्णायक जीत ओर सरकार का हिस्सा बनने के लिए अपना दल ब को जागरूक होना पड़ेगा। दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं इंजी0 बलिहारी पटेल के पुत्र राजेन्द्र पटेल ने कहा कि अपना दल ब का गठन स्व0 इ0 बलिहारी पटेल के आदर्शो एवं सिद्धांतो पर किया गया है। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अपना दल ब के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिनेश शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से अपना दल ब की 27 मार्च 2018 को जौनपुर मे होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मे निर्णायक भागीदारी का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन मे अपना दल ब की विचारधारा से मेल रखने वाले अन्य राजनैतिक दल व सामाजिक संगठनों की भी बड़े पैमाने पर भागीदारी होगी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए दल के राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी सुखलाल किसान ने कहा कि आजादी के बाद भी सरकारों की उपेक्षा के चलते गांव मे बसे 70 प्रतिशत गरीब एवं किसान शोषण मुक्त नही हो पा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक दिल्ली मे जितनी भी सरकारे आई सब ने किसानों को ठगा है। आज तक किसी भी सरकार ने किसानों को उनकी फसल का लाभकारी मूल्य नही दिया है और न ही इस पर संसद मे चर्चा की गई है। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष माताबदल तिवारी ने कहा कि इस दल मे परिवारवाद की जरा सी भी गुंजाईश नही होगी। शीघ्र ही प्रदेश के सभी जिलों मे दल का कलेवर मजबूती से दिखेगा। उन्होंने बताया कि किसानोें के जुझारू नेता डा0 अरूण कुमार द्विवेदी को आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर उन्हें प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। संगठन की मजबूती को देखते हुए डा0 द्विवेदी को प्रतापगढ़ और कौशाम्बी जिले का प्रभारी भी बनाया जा रहा है। सम्मेलन मे बाबूलाल वर्मा, रामसजीवन पटेल, दशरथ वर्मा, गिरिजाशंकर दुबे, राममिलन वर्मा, डा0 शिवाकांत पटेल, सुनील पाण्डेय, राजेश पटेल, रामअवध सरोज, मो0 अकरम, राम सरोज , कुलदीप वर्मा आदि लोग शामिल रहे।
![]() |
डाॅ0 द्विवेदी के मनोनयन से कार्यकर्ताओं मे दिखा उत्साह
लालगंज तहसील मुख्यालय पर रविवार को अपना दल बलिहारी के कार्यकर्ता सम्मेलन मे युवा समाजसेवी व जुझारू किसान नेता डाॅ अरूण कुमार द्विवेदी को दल के प्रदेश महासचिव के साथ-साथ प्रतापगढ़ व कौशाम्बी का प्रभारी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय व प्रदेश के नेताओं समेत श्री द्विवेदी को फूल-मालाओं से लाद दिया। जैसे ही राष्ट्रीय प्रवक्ता दिनेश शुक्ला ने डाॅ द्विवेदी के नाम का प्रस्ताव रखा युवा कार्यकर्ता झूम उठे और भारी उत्साह के बीच समर्थन मे जोर-जोर नारे लगाने लगे। कार्यकर्ताओं का कहना था कि दल की मजबूती का असर 2019 मे होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव मे अब सीधे नजर आयेगा।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ