राजकुमार शर्मा
बहराईच:-थाना क्षेत्र विशेसरगंज अंतर्गत ग्राम परसिया में आज एक छत के छज्जे के ढहने से एक अधेड़ की मौत जबकि अन्य गंभीर रूप से जख्मी। गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र विशेरगंज अंतर्गत परसिया गांव में आज एक व्यक्ति 45 वर्षिय गल्लू शुक्ला पुत्र श्रीधर शुक्ला के निजी आवास के छत की छज्जे अचानक ढहने से गल्लू व एक अन्य 38 वर्षिय महेंद्र प्रताप शुक्ला पुत्र नंद शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान मौके पर मौजूद पड़ोसी व परिवार के सहयोग से सीएचसी पहुचकट्टा पहुचाया गया जहाँ मौजूद डॉक्टर ने गल्लू शुक्ला को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे का प्राथमिक चिकित्सा किया। दूसरे महेंद्र प्रताप को सामान्य चोट आई।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ