मनीष ओझा
प्रतापगढ । दुष्कर्म का प्रयास करने पर असफल होने पर दबंगो ने एक महिला को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया । जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के टेउवा गांव में किराए के मकान में रहने वाली महिला को आरोप है कि इलाके के ही दबंगों ने घर में अकेली पाकर बलात्कार करने का प्रयास किया बलात्कार में असफल होने पर दबंगों ने महिला को पीट-पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया, मौके पर पहुंची इलाकाई व पुलिस के लोगों ने महिला को जिला अस्पताल गंभीर अवस्था में ले गए जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए महिला को इलाहाबाद रेफर कर दिया इलाहाबाद में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पूरे सेक्टर निवासी राजेश श्रीवास्तव के यहां राबिया बानो 40 पत्नी इबरार किराए पर रहती थी जो एक इंटर कॉलेज में साफ सफाई का काम करती थी। आरोप है कि क्षेत्र के ही दबंग लोगों ने महिला के साथ दुराचार का प्रयास किया दुराचार में असफल होने पर महिला को पीट-पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया व मौके पर पहुंची इलाकाई व पुलिस के लोगों ने महिला को जिला अस्पताल ले आए जहां महिला का दोनों हाथ पैर टूट चुका था महिला की गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था में इलाहाबाद रेफर कर दिया इलाहाबाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मामले को लेकर बबाल की अंशका से इलाके मे पुलिस की तैनात कर दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ