खुर्शीद खान
कूरेभार,सुल्तानपुर।इलाहाबाद-फैजाबाद हाईवे पर कूरेभार कस्बा में रविवार की सुबह स्कार्पियों और पिकप में जोरदार टक्कर हो गई।हादसे में बीएचयू के नेत्र चिकित्सक की मौत हो गई। जबकि उनके साथ रहे तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आसपास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
![]() |
| फ़ाइल फ़ोटो:डॉ संतोष शर्मा |
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के परसीपुर निवासी डॉ. संतोष शर्मा (40) पुत्र जगदम्बा प्रसाद वाराणसी स्थित बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में नेत्र विभाग में कार्यरत थे। वे रविवार को अपने गांव के ही अशोक कुमार (37) पुत्र सत्य प्रकाश, अरुण कुमार तिवारी (38) पुत्र जेपी तिवारी तथा बलिया जिले मनियारपुर थाना क्षेत्र के किसुनीपुर निवासी राजीव सिंह (32) पुत्र लल्लन सिंह के साथ अपने गांव जा रहे थे। फैजाबाद इलाहाबाद हाईवे पर कूरेभार ब्लॉक के सामने मवेशियों से लदी एक पिकप उनकी स्कार्पियों से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियों पलटते हुए सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकराई। मौके पर ही डॉ.संतोष शर्मा की मौत हो गई,जबकि कार में सवार तीन अन्य को गंभीर चोटें आईं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कूरेभार ले जाया गया,जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।डॉ. सन्तोष शर्मा बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे,उनकी आकस्मिक मृत से क्षेत्रवासियों को गहरा सदमा लगा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ