सुनील उपाध्याय..
बस्ती जिले के छावनी थानांतर्गत रामजानकी मार्ग पर ज्वैलरी की दुकान चलाने वाले से नगदी, जेवर व मोबाइल लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। सर्विलांस के सहारे पकड़े गए बदमाश प्रतापगढ़ जिले के थाना सांगीपुर स्थित चचिहरा निवासी प्रदीप व शिवेन्द्र हैं। उनके पास से लूटी गई मोबाइल व नकदी बरामद हुआ।
दुबौलिया थाने के विशेषरगंज निवासी रामनाथ सोनी की अमोढ़ा में सराफा की दुकान है। 16 मई 2017 घर से रामनाथ दुकान के लिए जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने असलहा सटाकर करीब 80 हजार रुपए के जेवर, 6230 रुपए और मोबाइल लूट लिया था। छावनी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लूटी गई मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया था। सर्विलांस पहचान होने के बाद पुलिस ने शनिवार देवकली बाबू नहर के पास प्रदीप और शिवेन्द्र को दबोच लिया। पुलिस लूट गए जेवर को बेचने के बारे में जानकारी जुटा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ