अमरजीत सिंह
फैजाबाद:नवागत थाना प्रभारी मवई शमशेर बहादुर सिंह की नजर गौ कशी करने वालो के ऊपर टेढ़ी हो चुकी है पूर्व में गौवध में शामिल लोगों को खोज कर उनको नोटिस दी जा रही है शनिवार की रात को ग्राम नेवरा पहुँच कर पूर्व में गौवध में शामिल लोगों को नोटिस देकर चेतावनी भी दी गयी इसी प्रकार रविवार को थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मवई गाँव पहुँच कर कसाइयों को नोटिस देकर सख्त चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस प्रकार की घृणित कृत्य करने की जो भी कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने पूर्व में गौवध में शामिल रहे लोगों से साफ तौर से बता दिया कि इस प्रकार का गलत काम छोड़ कर गांव में मनरेगा में काम करें यदि प्रधान उन्हें काम नहीं देते हैं तो मुझसे बताओ हम प्रधान से कहकर काम दिला देंगे शमशेर सिंह ने यह भी बताया कि इस प्रकार के कृत्य में कुछ मानिंद लोग भी लिप्त रहते हैं उनके ऊपर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी पुलिस द्वारा शुरू की गयी इस प्रकार की कार्रवाई से कसाइयों में खलबली मची है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ