Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फ़ैज़ाबाद:रूदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता,हत्यारोपी हुआ ग्रिफ्तार


अमरजीत सिंह 
फ़ैज़ाबाद:कोतवाली रूदौली की पुलिस को मिली बड़ी सफलता ग्राम जमुनिया मउ की सचिन हत्या कांड का तीसरे आरोपी ग्रिफ्तार जेल भेज दिया है 
       गौरतलब है कि कोतवाली रूदौली क्षेत्र के ग्राम जमुनिया मउ में माह नवम्बर 2017 की 01/02 की मध्य रात को प्रेम प्रसंग को लेकर सचिन नामक युवक की हत्या कर दी गयी थी जिसकी लाश गॉव के बाहर खून से लतपत बाग से बरामद हुई थे जिसमे 3 लोग भगवान दास,अजय व् सुखी राम नामजद थे और काफी मशक़्क़त के बाद कोतवाल  रूदौली जयवीर सिंह ने 3 मे से 2 आरोपी भगवान दास व् अजय को पूर्व में गिफ्तार कर आला क़त्ल बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था जानकारी के अनुसार अभी तक दोनों आरोपी जेल में ही निरुद्ध है कि आज कोतवाल रूदौली को मुखबिर की सूचना पर जानकारी हुई की सचिन हत्या कांड का तीसरा आरोपी दलसराय चौराहा पर कही भागने की फिराक में है सूचना पर तत्काल कोतवाल रूदौली ने मौके पर पहुँच कर तीसरे आरोपी सुखी राम को भी ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे