अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रुदौली ब्लाक के ग्राम अमराई गांव में शासन का मंशा पर खुलेआम खिल्ली उड़ाई जा रही है जो काम मनरेगा मजदूरों को करना चाहिए वह काम ग्राम प्रधान द्वारा ट्रैक्टर लगा कर कराया जा रहा है गॉव मे लगे खड़ंजा को टैक्टर लगाकर उखड़ा जा रहा है जबकि यह सब कार्य मनरेगा के तहत गांव के मजदूरों द्वारा कराया जाता है लेकिन उक्त गांव के प्रधान द्वारा यह सब कार्य ट्रैक्टर से कराया जा रहा है जो कि नियम कानून के विरुद्ध है
गांव के कुछ लोगों ने बताया कि हम लोगों को ना लगा कर के प्रधान द्वारा ट्रैक्टर से खड़ंजा उखाडा जा रहा है जो कार्य मजदूरों द्वारा करवाने का परिविधान है वह टैक्टर द्वारा किया जा रहा है मौके पर मजदूरों ने बताया हम लोगों के पेट में लात मारने का काम ग्राम प्रधान कर रहे हैं
आपको बता दें यह सब कार्य 14वें वित्त से धनराशि निकाल के दुरुपयोग करके मजदूरों का शोषण हो रहा है और धन की बंदर बाट जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी से लेकर बड़े अधिकारी संलिप्त होने की बू आ रही है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ