Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती: बड़े बकायदारों की सूची प्रस्तुत कर राजस्व वसूली करे तेज :डीएम


सुनील उपाध्याय 
बस्ती । जिलाधिकारी  सुशील कुमार मौर्या की अध्यक्षता में राजस्व वसूली में हुयी अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में तेजी लाना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से बड़े बकायदारों की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। 
जिलाधिकारी ने विविध देयों के वसूली में और तेजी लाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि नियमानुसार आरसी जारी किए जाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाय। उन्होने कहा कि वित्तीय वर्ष के समापन में दो माह से भी कम समय रह गया है, इसलिए वसूली के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी क्षमता से प्रयास किया जाय। उन्होने नगर पालिका एंव नगर पंचायतों में विविधकरों की वसूली तथा भू राजस्व, बाट माप, सामाजिक वानिकी, चिकित्सा एंव स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग सहित सभी तहसीलों की वसूली कार्यो की समीक्षात्मक जानकारी प्राप्त करते हुए अपेक्षित प्रगति अर्जित करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी भगवान शरण ने किया। इस अवसर पर राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे