Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:शादी का झांसा देकर चार वर्षो तक रखा शरीरिक संम्बंध...........महिला ने लगायी गुहार


अमरजीत सिंह 

फैजाबाद:रुदौली कोतवाली क्षेत्र में शादी का झासा देकर एक महिला के साथ बिगत चार वर्षो से शरीरिक संम्बंध बनाया और अब घर में रखने व शादी से इंकरार कर दिया जिससे आक्रोशित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मॉग की है 
      मामला रुदौली कोतवाली क्षेत्र के बहरास गॉव का है गॉव निवासिनी मीरा पुत्री बाबू लाल ने कोतवाली में तहरीर दी है पीड़ित महिला का आरोप है कि जलालपुर निवासी भगवान दीन पुत्र राम लुटावन ने बहला फुसला कर मेरे साथ शरीरिक संम्बंध बनाया इस दौरान एक बच्चा पैदा हुआ और मै उस दौरान पति के घर जलालपुर पहुची तो घरेलू बात को लेकर ननद मूला,श्याम कली,ठाकुर दीन ने पति के साथ मिल कर मारापीटा और घर तब से मै मायके बहरास मे रह कर जीवन यापन कर रही हू यहा तक खर्चा भी देना बंद कर दिया है जबकि वह कोर्ट मैरिज का झासा देता रहा है इस बाबत में कोतवाल जयबीर सिह यादव ने बताया कि मामला घरेलू है परिवार परामर्श केंद फैजाबाद भेजा जा रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे