सुनील उपाध्याय
बस्तीः पत्रकार हितों को लेकर सदैव संवेदनशील रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार एवं उ.प. जर्नलिस्ट एसोसियेशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयंत कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्यता के लिये नामांकन दाखिल किया है। उन्होने कहा प्रदेश कार्यकारिणी के प्रस्ताव पर यह अवसर प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में योगदान देने का सौभाग्य मिला तो पत्रकार हितों के लिये संघर्ष और तेज किया जायेगा, साथ ही उच्च स्तर पर इस आशय के प्रस्ताव रखे जायेंगे जिससे पत्रकारों को सुरक्षा, आवास व अन्य सुविधायें महैया कराने सम्बन्धी नीतियों को पारदर्शिता के साथ प्रभावी बनाने का दबाव बनाया जायेगा। श्री मिश्रा ने कहा उनके समर्थन में सदस्यों की संख्या कम नही है लेकिन इस पूरी प्रक्रिया को विधिसम्मत तरीकों से पूरा किया जाना है, उन्होने कहा संगठन में आगे भी पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ अपना योगदान देता रहूंगा


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ