गोण्डा।सोमवार को विधुत विभाग के लापरवाही से आग लग जाने से कबाड़ी द्वारा इकठ्ठा किये गये लाखो रुपये का कबाड जल कर खाक हो गये। सूचना पर पहुंचे अग्नि शमन दल ने आग पर काबू पाया ।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मनकापुर के मजरे बरदही बाजार के निकट गांव निवासी छेदी पुत्र घुरहू खाली पडी जमीन पर कबाड इकठ्ठा कर रखा था।
दोपहर बाद विधुत विभाग के जर्जर व ढीले तार ( एलटी लाइन ) जरा से हवा के झोंके से पास के लगे सगौन के पेड लड़ते हुए तार आपस में टकराए जिससे चिगारी निकलने लगी और इसी चिंगारी से कबाड़ी द्वारा इकट्ठा किये गए कबाड़ में आग लग गए जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक हजारो रूपये का कबाड़ जल कर ख़ाक हो चुका था । आनन-फानन में ग्रामीणो ने अग्नि शमन दल को सूचना दी और आग को बुझाने में लग गये।सूचना पर पहुंची अग्नि शमन दल ने आग पर काबू पाया। पीडित छेदी ने बताया कि देहात-देहात फेरी कर कबाड खरीददारी कर इकढ्ढा किया जो हजारो रुपये की कीमत की थी।
![]() |
| जलकर ख़ाक हुई कबाड़ी की पूजी |



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ