Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:बजाज चीनी मिल के खिलाफ मुखर हुए किसान नेता बब्बू सिंह ने सीएम को लिखा पत्र


बोले - नहीं होने दिया जाएगा किसानों का शोषण
ए. आर. उस्मानी 
गोण्डा। जिले में स्थित बजाज चीनी मिल कुन्दुरखी पर किसानों के साथ अन्यायपूर्ण एवं तानाशाही रवैया अपनाने तथा उनका शोषण करने का आरोप लगाते हुए किसान नेता काजीदेवर से जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्बू सिंह विशेन ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इलाके के किसानों की समस्याओं का पुलिंदा सूबे के मुख्यमंत्री को भेजकर शीघ्र निराकरण कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यदि चीनी मिल द्वारा हो रहे किसानों के शोषण पर तत्काल प्रभाव से रोक नहीं लगाया गया तो क्षेत्र के हजारों किसान मिल का घेराव कर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। 
    जिले के काजीदेवर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र सिंह उर्फ बब्बू सिंह विशेन ने कहा कि मोतीगंज थाना क्षेत्र के कुंदुरखी स्थित बजाज चीनी मिल मौजूदा पेराई सत्र में किसानों का गन्ना नहीं बल्कि उनका खून चूसने पर अमादा है। मौजूदा समय में जनपद के एक पुराने एवं भ्रष्ट गन्ना माफिया को युनिट हेड बनाकर पूरे जनपद में गन्ना माफियाओं का एक बड़ा नेटवर्क खड़ा किया गया है, जिससे फैक्ट्री टोकन के माध्यम से गन्ना कम रेट में खरीद रही है और किसानों को पर्ची नहीं दे रही है। कुछ पर्ची कटती भी है वह पिछले दरवाजे से इन्हीं गन्ना माफियाओं के तन्त्र द्वारा पांच पांच सौ रूपये घूस लेकर बेची जा रही है। मिल प्रशासन के इस तानाशाही पूर्ण रवैये से स्थानीय किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बब्बू सिंह ने आरोप लगाया है कि युनिट हेड सरेआम मुख्यमंत्री को हेलिकॉप्टर देकर खरीद लेने की धमकी किसानों को दे रहा है। उन्होंने लिखा है कि पिछले सत्र का भुगतान मिल द्वारा नहीं किया गया है तथा मौजूदा समय में लगभग 3 महीने मिल चलते हो गया, मात्र 15 दिन का ही भुगतान किया गया है। किसान नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि इसे गंभीरता से लेकर किसानों की समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निराकरण कराते हुए ऐसे डकैत और गैरजिम्मेदार युनिट हेड तथा उसके गुर्गों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत करें।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे