डॉ ओपी भारती
वजीरगंज (गोण्डा);- वजीरगंज क्षेत्र के ढोडीयापारा के मजरे जेठासी में बीती रात शराब के नशे में धुत्त पिता ने अपने ही एक कमरे के मकान में बाहर से ताला लगा कर उसी के छप्पर के बरामदे में आग लगा दी।कमरे के अंदर सो रहे पुत्र-पुत्रवधू को गांव वालों ने ताला तोड़ कर बचाया।पुत्रवधू ने श्वसुर के विरुद्ध तहरीर दी है।ढोडीयापारा निवासिनी संगीता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार 4/5 की रात में वह अपने पति दिनेश के साथ कमरे में सो रही थी।शराब के नशे में धुत्त हो कर आए उसके श्वसुर छबिलाल ने मध्य रात्रि में कमरे के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा कर बरामदे के छप्पर को फूंक दिया।हल्ला गोहार पर पहुंचे गांव वालों ने ताला तोड़ कर दम्पति को बाहर निकाला।आग से बरामदे में रखी मोटर सायकिल को भी क्षति पहुंची।थानाध्यक्ष विनोद कुमार सरोज ने बताया कि तहरीर मिली है।जांच कराई जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ