ओ0पी0भारती / मुस्ताक अहमद
तहसील दिवस में हुई फरियाद , लेकिन नहीं हो सका समाधान
गोंडा : वजीरगंज । गन्ना पेराई का सीजन समाप्ति की ओर है । सर्वे के बाद चेकलिस्ट मे सब कुछ ठीक होने के बावजूद पेराई के लिए मिल द्वारा आनलाइन किये गये कैलेंडर से गन्ने का रकबा शून्य हो गया । ये लापरवाही किसी एक , दो किसान के साथ नहीं बल्कि करीब वजीरगंज क्षेत्र में 200 किसानों के साथ हुई , जिससे इन किसानों की मुसीबतें बढ़ गई हैं । यदि अफसरों की निगाहों में ये गड़बडिय़ां नजर नहीं आईं , तो किसानों का गन्ना कैसे विकेगा , इसका जवाब किसी के पास नही है । ये चंद मामले महज बानगी भर हैं ।
सर्वे 10 बीघा , पर्ची एक भी नहीं
ढोढ़िया पारा निवासी किसान आशिक अली ने 2 फरवरी को जिलाधिकारी से की गई शिकायत में कहा है कि किसान कोड सं० 3499 / 26 का सदस्य है । गन्ना सर्वे के दौरान 10 बीघा गन्ना दर्ज किया गया था , इसके बाद चेकलिस्ट में सबकुछ ठीक रहा । लेकिन पेराई के लिए मिल द्वारा जारी कैलेंडर से रकबा शून्य दिखा दिया गया है , जिससे एक भी पर्ची निर्गत नहीं हो सकी है ।
कैलेंडर में शून्य हो गया गन्ना
गन्ना समिति नवाबगंज के जेठासी किसान इस्कामत ने बताया कि 5 बीघा खेत में गन्ने की बुआई की गई थी , सर्वे के दौरान रकबा दर्ज कराने के बावजूद इलाकाई मिल द्वारा पर्ची निर्गत करने के लिए जारी कैलेंडर से रकबा शून्य दर्शाया गया है । जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
तहसील दिवस में हुई शिकायत
विरहमतपुर निवासी रहमतुल्लाह ने तहसील दिवस में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि 12 बीघा खेत में गन्ने की बुआई की गई है । सर्वे के बाद चेकलिस्ट में भी रकबा दर्शाया गया था , लेकिन कैलेंडर से गायब हो गया । जिससे अभी तक एक भी पर्ची निर्गत नहीं हो सकी ।
जिम्मेदारों के बोल
एक किसान के नाम कई गांवों में गन्ना होने के कारण रकबा हस्तांतरण के समय खतौनी न लगी होने के कारण ये दिक्कते आई हैं , अभी तक 50 किसानों की सर्व रिपोर्ट मिल को भेजी जा चुकी है । समस्याओं का समाधान कराने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं ।
विजय बहादुर सिंह ,
सचिव गन्ना समिति नवाबगंज
सर्वे में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सत्यापन कराया जा रहा है , समस्याओं के समाधान के लिए किसानों से खतौनी मांगी गई है । जल्द ही समस्या का समाधान कराया जायेगा ।
पीएन सिंह ,
जिला गन्नाधिकारी


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ