शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । जिला स्टेडियम में पं. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर सदर विधायक संगम लाल गुप्ता ने प्रेस क्लब के तत्वाधान में आयोजित मीडिया क्रिकेट कप का शुभारंभ किया ।
वीडियो
उद्घाटन मैच शहीद चंद्रशेखर आजाद एकादश और शहीद राम प्रसाद बिस्मिल एकादश के बीच खेला गया । टॉस जीतकर शहीद चंद्र शेखर आजाद एकादश की टीम बल्लेबाजी करने उतरी । निर्धारित 12 ओवरों के मैच में 6 विकेट खोकर 94 रन बनाये ।
![]() |
जिसमें प्रवीण यादव ने 35 रन , बृजेश मिश्र 24 रन , दिनेश सिंह ने 1 रन , मनोज रावत , यादवेंद्र पुष्पाकर और उज्ज्वल 2 रन बनाकर आउट हो गये जबकि चन्दन सिंह और आशुतोष खरे 3 - 3 रन बनाकर नाट आउट रहे । शहीद राम प्रसाद बिस्मिल की तरफ़ से बॉलिंग करते हुये बब्लू राय ने 3 ओवर में 23 रन 1विकेट , रानू सिंह ने 3 ओवर में 20 रन 1 विकेट ,सत्यम पाण्डेय ने 3ओवर में 14 रन 1 विकेट, अभिषेक ने 1 ओवर 4 रन 2 विकेट जबकि डीके शर्मा ने 1 ओवर में 20 रन खर्च किये । जवाब में उतरी शहीद राम प्रसाद बिस्मिल एकादश की तरफ़ से बब्लू राय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये 40 रन बनाये । डीके शर्मा 31 रन , रानू सिंह शून्य पर आउट हो गये । जबकि सत्यम पाण्डेय 3 रन व प्रदीप पाण्डेय 6 रन बनाकर नाट आउट रहे । शहीद चंद्रशेखर आजाद एकादश की तरफ़ से बॉलिंग करते हुये यादवेंद्र ने 2 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट , चन्दन सिंह ने 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट , मनोज रावत 1ओवर 5 रन , बृजेश मिश्र 2 ओवर 20 रन उज्ज्वल 1 ओवर 13 रन व प्रवीण यादव ने 2 ओवर में 22 रन खर्च किये । शानदार प्रदर्शन करने वाले बब्लू राय को मैन आॅफ द मैच चुना गया ।
![]() |
दूसरा मैच कुंडा और रानीगंज एकादश के बीच खेला गया । कुंडा ने टॉस जीतकर रानीगंज को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया । रानीगंज की टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 166 रन बनाये । रुस्तम अली ने 86 रन , अजय ने 1, सचिन शून्य , सौरभ सिंह ने 53 , राजन 8 और राकेश 2रन बनाकर नाट आउट रहे । बॉलिंग करते हुये देवेंद्र ने 3ओवर में 45 रन 1 विकेट , शशांक ने 2 ओवर 22 रन 2 विकेट , आनंद ने 3 ओवर 45 रन 1 विकेट , जबकि अमित ने 1 ओवर में 12 रन व विश्वदीपक ने 3 ओवर में 38 रन दिये । जवाब में उतरी कुंडा टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा । रजत , देवेंद्र , दीपक और संदीप शून्य पर आउट हो गये , अमित और आनंद ने 15 रन , शिवराम गिरि ने 6 रन , प्रकाश ने 1 रन जबकि दिलीप साहू 21 और मुन्ना मिश्र 18 रन बनाकर नाट आउट रहे । बॉलिंग करते हुये उदय सिंह ने 3 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट , धर्मेन्द्र ने 2 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट , सौरभ ने 2 ओवर में 21 रन , अजय ओझा ने 2 ओवर में 16 रन दिये जबकि रुस्तम ने 3 ओवर में 2 रन देकर 4 विकेट लिये ।
बेहतर प्रदर्शन करने वाले रानीगंज एकादश के रुस्तम अली को मैन आॅफ द मैच चुना गया । विजेता और उप विजेता टीम को समाजसेवी रोशन लाल उमर वैश्य ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।प्रेस क्लब के संरक्षक श्री नारायण मिश्र ने अतिथियों का शाब्दिक स्वागत व अध्यक्ष अश्वनी सिंह ने आभार व्यक्त किया । मुकुल राज सिंह व राज सिंह मैच के निर्णायक रहे । मीत श्रीवास्तव स्कोरर व गंगा पाण्डेय ने कमेंट्री की । मैच के निर्णायक इस दौरान समाजसेवी रोशन लाल उमर वैश्य , विवेक उपाध्याय , दुर्गेश सिंह , राम सजीवन मौर्य , मुन्ना सिंह, आशीष दीक्षित , चन्द्र प्रकाश उपाध्याय , शैलेन्द्र मिश्र , संतोष भगवन , सुनील सिंह , अमितेंद्र श्रीवास्तव , चिंतामणि पाण्डेय , हरिकेश मिश्र , दया शंकर पाण्डेय , विवेक पाण्डेय , धर्मेन्द्र सिंह , अशोक सिंह , राज नारायण शुक्ल, संजीव पाण्डेय , जान मोहम्मद , संजय श्रीवास्तव , विनय पाठक, शुलभ श्रीवास्तव,शिवेश शुक्ल , अमित शुक्ल , अमित पाण्डेय आदि मौजूद रहे ।
![]() |





एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ