Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दूल्हा संग बाराती को लड़की वालो ने बनाया बंधक ............जानिये क्यों


सुनील गिरी 
हापुड़ । रविवार रात्री मे थाना सिम्भावली क्षेत्र के गांव फत्तापुर में दहेज की मांग करने पर लड़की पक्ष के लोगो ने बारात को बंधक बना लिया और पूरी रात बारात को बंधक बनाकर रखा। बताया जा रहा है की लड़के ने शादी में दहेज की मांग की थी जिसको लेकर लड़की पक्ष के लोग भड़क गए और दूल्हे समेत कई लोगो को कमरे में बंधक बना दिया। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और बारात को मुक्त कराया। वही जब लड़की ने सुना की दूल्हे पक्ष के लोग दहेज की मांग कर रहे है तो लड़की ने भी शादी से इंकार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार हापुड थाना देहात क्षेत्र के मौहल्ला भीमनगर के रहने वाले वीरपाल के पुत्र का विवाह थाना सिम्भावली क्षेत्र के फत्तापुर के रहने वाले लल्लू सिंह के पुत्री रीना से हुई से तय हुआ था। जिसकी शादी देर रात होनी थी देर रात को मनोज पुरे रीति रिवाज के साथ बारात को लेकर लड़की के घर पहुंच गया लेकिन दूल्हे मनोज ने अचानक दहेज़ की मांग कर दी जिससे लड़की पक्ष के लोग भड़क गए और दूल्हे समेत बारात को बंधक बना लिया। सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और मामले को शांत कराए लग गयी काफी देर बाद निर्णय लिया गया की लड़की की शादी में जितना रुपया लगा है वह वापस दे दिया जाये और मामले को शांत कराया जाए लड़के पक्ष के लोगो ने बात मान ली और उनके रूपये देने को तैयार हो गए जिसके बाद मामला शांत हुआ। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे