Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हापुड़ :इंटर कॉलेज प्रबंधक पर छात्रों से अवैध वसूली का आरोप :हड़कंप


सुनील गिरी 
हापुड़ । सिंभावली के आर एस के इंटर कॉलेज प्रबंधक पर छात्रों से अवैध वसूली व करोड़ों के घोटाले का आरोप लगने से हड़कंप मंच गया। कॉलेज के टीचरों ने कॉलेज के प्रिंसिपल व प्रबंधक पर लगाया छात्रों से करोड़ों रुपये की अवैध वसूली का आरोप । वहीं जांच कर रहे डीआईओएस पर भी लगाया मिली भगत का आरोप । बता दे की जहा योगी सरकार ने कक्षा आठ तक के सभी सरकारी स्कूलो को निषुल्क शिक्षा का देने की कवायद कर रही है वहीं ऐसे भ्रष्ट अधिकारी सरकार के इस मुहिम को पलीता लगा रहे है । आपको बता दें आर एस के इंटर कॉलेज के आधा दर्जन से अधिक टीचरों ने डीआईओएस ऑफिस पहुंच कर हंगामा किया और बताया के कॉलेज में हुई अवैध वसूली व भ्रष्टाचार की पिछले तीन वर्षाे से जांच चल रही है वहीं जांच में अधिकारी लीपापोती कर रहे है । छात्रों से कॉलेज प्रबंधक व प्रिंसिपल ने परीक्षाओं में 600 रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से लिये गए। प्रोजेक्ट फ़ाइल जो बाजार में 20 रुपये की मिलती है उसे छात्रों  को 80 रुपये की बेची गई जहाँ प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल तक शिक्षा निषुल्क है लेकिन आर एस के इंटर कॉलिज के कक्षा 6,7,8 क्लास के छात्रों से 250 रुपये फीस के रूप में अवैध तरीके से वसूले जा रहे है वहीं कॉलेज प्रबन्धक व प्रधानाचार्य ने कालिज के अकाउंट में हेराफेरी कर पैसे का गबन किया गया है । शिकायतकर्ता मूलचंद शर्मा व अध्यापकों ने बताया के प्रधानाचार्य व प्रबंधक हमें शिकायत करने पर कॉलेज से निकलने की धमकी ओर सेलरी नही दी जाती है । जिसको लेकर आर एस के इंटर कॉलेज के आधा दर्जन से अधिक टीचरों ने डीआईओएस ऑफिस पहुंच जम कर हंगामा कर नारेबाजी की वहीं अध्यापकों का कहना है के शिक्षा अधिकारी डीआईओएस भी आरोपी लोगों से मिले हुए है जिस कारण अभी तक प्रबन्धक व प्रधानाचार्य पर कोई कार्यवाही नही हुई है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे