सुनील गिरी
हापुड । जनपद में बाईक चोरों के गिरोह के हौंसले बुलंद होते जा रहे है । गिरोह के चोर सदस्य लगातार बैंको के बहार खडी बाईकों को चुरा रहे है लेकिन पुलिस सीसीटीवी होने के बाद भी किसी चोर को नही पकड पा रही है। ताजा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ रोड पर विजय बैंक के बाहर का है जहां दो चोर कुछ ही मिनटों में स्कूटी को लेकर रफूचक्कर हो जाता है। तस्वीरों में कैद इस बाईक चोर को आप देख सकते है कि कैसे पहले तो चोर मोबाइल पर बाते करने का बहाना बनाता है और फिर मौका लगते ही बाईक में चाबी लगाकर स्कूटी को अपने साथी के साथ ले उड जाता है। घटना की सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है लगातार हो रही घटना के बाद भी पुलिस बाईक चोर को नही पकड पाई है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बाईक चोरों का शहर में आतंक है और आये दिन किसी न किसी की बाईक को ये चोर निशाना बना रहे है।पर पुलिस बाइक चोरो के आगे पस्त होती दिखाई दे रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ