सुनील गिरी
हापुड। गढमुक्तेश्वऱ नगर के मोहल्ला अहताबस्तीराम स्थित प्राथमिक विद्यालय नम्बर 2 में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में वार्ड सभासद मोनू सिंह उर्फ मोना ने बच्चों को स्वेटर वितरित किए, सभासद मोना ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हर प्रकार का विकास किया जा सकता है, अब से पूर्व जिन लोगों ने भी उन्नति पाई है वे सरकारी स्कूलों में ही पढ़े हैं, प्रधानाध्यापिका तबस्सुम ने बताया कि 130 छात्रों व 113 छात्राओं को स्वेटर वितरित किये गए, इस अवसर पर एनपीआरसी खिलाफत हुसैन, प्रबंधन समिति अध्यक्ष नैपाल सिंह, सभासद मोमीन खां, अध्यापक फादिरा उरूर, सरिता चौधरी, मोनिका, शालू आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ