सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले के दुबौलिया थाना छेत्र के देईडीहा बुजुर्ग मे बुधवार रात नौ बजे डेईडीहा गन्ना तौल केंद्र पर खड़े ट्रक में खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से ट्रक में लगी आग गयी ट्रक रूधौली मिल पर गन्ना ले जाता है जो पंजाब का ट्रक है ।
वीडियो:धु-धु कर जलती ट्रक
जानकारी के अनुसार ट्रक में मौजूद ट्रक ड्राइवर केवल सिंह निवासी पंजाब की जलने से मौत हो गयी सूचना पर दुबौलिया पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को ट्रक से बाहर.निकाला ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ