Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:प्रेमी ने हत्या कर फेंकी थी र्इंट-भट्ठे पर युवती की लाश



आलाकत्ल सहित तीन गिरफ्तार,मृतका का मोबाइल भी बरामद
खुर्शीद खान
सुलतानपुर ।प्रेमिका ने विवाह न करने की शर्त पर एक लाख रूपये की डिमांड की तो प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। लाश को धम्मौर थाना क्षेत्र के छरौली इलाके के र्इंट-भट्ठे पर ठिकाने लगाया था। पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए प्रेमी आैर उसके दो साथियों को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है। 
आगे पढ़ें पूरा मामला
धम्मौर थाना क्षेत्र के छरौली इलाके में बंद पड़े र्इंट-भट्ठा परिसर में 13 फरवरी को युवती की लाश पायी गयी थी। काफी प्रयास के बाद लाश की शिनाख्त कांशीराम कालोनी निवासी 22 वर्षीय रमन पुत्री रामफेर धरिकार के रूप में हुई। पुलिस की छानबीन में पता चला कि रमन का प्रेम प्रसंग छरौली निवासी सुनीत श्रीवास्तव से चल रहा था। रमन अपनी मां के साथ कांशीराम कालोनी अमहट में रहती थी आैर अक्सर सुनीत से मिलने के लिए छरौली आती-जाती थी। रमन विवाह के लिए सुनीत पर दबाव बना रही थी,लेकिन वह तैयार नहीं था। 
फ़ोटो:हत्या में प्रयुक्त चाकू
प्रेमिका ने एक लाख रुपये की थी मांग
शादी न करने की शर्त पर रमन ने एक लाख रूपये की डिमांड कर दी। डिमांड पूरी न होने पर रपट दर्ज कराने की धमकी दे डाली। जिससे सुनीत बौखला गया आैर उसने शहाबुद्दीन पुत्र गुलेशर,शत्रुघ्न यादव पुत्र गिरिजा शंकर निवासीगण छरौली के साथ मिलकर प्रेमिका को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की रणनीति बना ली। 12 फरवरी को सुनियोजित साजिश के तहत रमन को र्इंट-भट्ठे पर बुलाया गया। सुनीत ने चाकू से वार किया,उसके बाद तीनों ने र्इंट से कूंचकर रमन को मौत के घाट उतार दिया। थानाध्यक्ष धम्मौर अजय प्रताप सिंह यादव ने बताया कि सुनीत श्रीवास्तव,शत्रुघ्न यादव अौर शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। हत्याभियुक्तों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू,मृतका का मोबाइल,इयरफोन बरामद किया गया है। सीजेएम सपना शुक्ला ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे