Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:आजादी के बाद पहली बार टूटा तिलिस्म



डॉ ओपी भारती
वजीरगंज ,गोण्डा।क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामपुर खरहटा के ग्राम प्रधान पद पर प्रदीप कुमार सिंह 101 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए।यहां पर पड़े कुल 1505 मतों में से इन्हें 787 मत व इनके प्रतिद्वंदी संजय सिंह को 686 मत प्राप्त हुए।जब कि 32 मत अवैध ठहराये गये।डुमरियाडीह-पेंडराही के सदस्य क्षेत्र पंचायत पद हेतु हुए उप चुनाव में शिव कुमारी केवल 1 मत से विजयी हुईं।इन्हें 402 मत व इनकी प्रतिद्वंदी रेशमा आजाद को 401 मत मिले।यहां पर पड़े कुल 816 मतों में से 13 मत अवैध रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे