Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:केडी पब्लिक स्कूल के आंगन में मेधावियों ने बिखेरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रंग


 कारगिल युद्ध पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ने सभी की आंखों में भर दिया आंसू 
ए. आर. उस्मानी 

गोण्डा। कामिनी देवी पब्लिक स्कूल का आठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र - छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कारगिल युद्ध पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया प्रोग्राम बहुत ही मार्मिक था। प्रस्तुति ने मौजूद लोगों की आंखें नम कर दीं। वहीं टॉपर छात्र - छात्राओं को विद्यालय प्रबंधतंत्र ने पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।  फैजाबाद नेशनल हाईवे पर स्थित केडी पब्लिक स्कूल वीरपुर विशेन का आठवां वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसका उदघाटन जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्बू सिंह द्वारा किया गया।


मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने कक्षा में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं को पुरस्कृत किया। संस्थापक विष्णुदत्त सिंह विशेन द्वारा अध्यापकों को पारितोषिक प्रदान किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, कव्वाली, स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, तथा अन्य विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। देशभक्ति से ओत-प्रोत नाटक का भी मंचन किया गया।

       कार्यक्रम में अति विशिष्ट व्यक्तियों सहित सैकड़ों अभिभावकों व क्षेत्रीय लोगों द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन पुरस्कार देकर किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सैम व सीपी तिवारी ने किया। कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों व आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य धर्मेंद्र तिवारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर हरिशंकर उपाध्याय, अजय उपाध्याय, ओपी सिंह, प्रमोद मिश्रा, अशरफ अली, राहुल पांडेय, अरूण मिश्रा, मनोज मिश्रा, अशोक शुक्ला, शोएब खान, अशोक पांडेय, संजय सिंह, अभिनेन्द्र श्रीवास्तव, विकास मौर्य, शशांक मिश्रा, हर्षित सिंह, विभा सिंह, बीनू सिंह, आरती सिंह, बरखा सिंह, रूख़सार, विनोदबाला श्रीवास्तव, स्वाती श्रीवास्तव, सबीहा नाज़, संजना यादव, रूबी मिश्रा, सीमा शुक्ला, कविता ओझा, नीलम, आरती गुप्ता, शबा परवीन, नीलम मिश्रा आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे