Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती: बेरता और चौरी बाजार की चोरी का हुआ पर्दाफाश तीन गिरफ्तार..



सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले के परशुरामपुर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान रविवार की रात 3 बजे के करीब चौरी बाजार के पास से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास है चोरी के सामान तथा नकब काटने के व शटर तोड़ने के सामान बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष परशुरामपुर रवि राय तथा यस आई राजेश दुबे राम वशिष्ठ अशोक वर्मा कांस्टेबल आत्मा सिंह पंकज शाही की टीम रविवार को रात्रि गश्त के  दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली कि चौरी बाजार के पास स्थित एक बाग में कुछ संदिग्ध युवक कुछ सामान के साथ बैठे बातचीत कर रहे हैं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चौरी बाजार के निकट स्थित बाकी नाकाबंदी की और तीन चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया जिनकी  पहचान गिरधारी पुत्र संजय निवासी मतहिया थाना भगवानपुर जिला बांके नेपाल राजेश चौहान उर्फ पुजारी पुत्र झलूसे निवासी तडवा थाना भिनगा जिला श्रावस्ती तथा रामकुमार वर्मा पुत्र गौरी वर्मा निवासी भैंस थाना नवाबगंज जिला गोंडा के रूप में की गई के पास  से 6 जोड़ी पायल ₹8 हजार 5सौ रूपया नगद 10 जींस के पैंट 9 साडी एक सब्बल एक पेचकस रम्मा तथा शटर तोड़ने का गुल्ला बरामद किया थानाध्यक्ष परशुरामपुर रवि राय ने बताया कि गिरफ्तार किया गए आरोपियों  ने 15/16 फरवरी की रात्रि बेरता बाजार के रामगोपाल सोनी की ज्वेलरी की दुकान मैं शटर तोड़कर तथा राम अजोर वर्मा के किराने की दुकान में नकाब काटकर चोरी की थी और किराने की दुकान से सीसीटीवी कैमरे व मशीन को थोड़ा था 17/ 18 फरवरी की रात चौरी बाजार में रामकुमार के कपड़े की दुकान में शटर तोड कर चोरी की थी और उसी रात चौरी बाजार में ही थोड़ी दूर पर एक मकान में नकद काटकर चोरी की थी साथ ही आरोपियों ने 12 दिसंबर 2017 की रात हरैया थाना क्षेत्र के महेवा गांव में तीन चोरियों के साथ अब तक दर्जनों चोरियो का जुर्म कबूल किया है पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जेल भेज दिया .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे