सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा मुस्तहकम गाव के दक्षिण बंधे के पास रविवार की भौर मे मुखबिर की सूचना पर पहुची दुबौलिया पुलिस ने ट्रक पर लदे 20 गौवंशीय पशु बरामद किया लेकिन मौके से पशु तस्कर व ट्रक चालक फरार हो गये ।
रविवार की भौर मे किसी मुखबिर ने डायल 100 को सूचना दिया कि सेमरा मुस्तहकम गांव के दक्षिण बंधे पर गौवंशीय पशुओ को लादा जा रहा है घटना की सूचना पर पहुची PRB 835 के का0 आफरोज अंसारी व ड्राइवर राधे पाठक ने मौके से ट्रक संख्या UP62T6574 पर 20 गौवंशीय पशु लदे हुए पकड़े लेकिन मौके से पशु तस्कर फरार हो गये। डायल 100 की सूचना पर पहुँची दुबौलिया पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे मे लेकर अज्ञात के खिलाफ 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर ट्रक पर लदे 20 गौ को संतकबीर नगर जिले के दुधौरा थाना क्षेत्र मे स्थित हरिहर गौ सेवा सदन के सुपुर्द कर दिया ।
रविवार की भौर मे किसी मुखबिर ने डायल 100 को सूचना दिया कि सेमरा मुस्तहकम गांव के दक्षिण बंधे पर गौवंशीय पशुओ को लादा जा रहा है घटना की सूचना पर पहुची PRB 835 के का0 आफरोज अंसारी व ड्राइवर राधे पाठक ने मौके से ट्रक संख्या UP62T6574 पर 20 गौवंशीय पशु लदे हुए पकड़े लेकिन मौके से पशु तस्कर फरार हो गये। डायल 100 की सूचना पर पहुँची दुबौलिया पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे मे लेकर अज्ञात के खिलाफ 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर ट्रक पर लदे 20 गौ को संतकबीर नगर जिले के दुधौरा थाना क्षेत्र मे स्थित हरिहर गौ सेवा सदन के सुपुर्द कर दिया ।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ