सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी । कापी किताब क्लास टीचर की डाट से अलग हटकर ग्रीन वैली स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चों ने चंगेरवा स्थित पार्क मे जाकर खेल खेल मे अपने पाठ्यक्रम की पढाई की औऱ मस्ती भी। चंगेरवा पार्क का यह दृश्य उपस्थित जनसमूह के लिए कौतुहल का विषय रहा।प्रकृति से सीधे जुड़कर बच्चों ने फूल,पत्ती, रंग पहचान, कृत्रिम जानवरों से परिचित हुए साथ ही खूब मस्ती भी किए। प्रधानाचार्या संध्या सिह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों मे बौद्धिक क्षमता के साथ शारीरिक विकास भी होता है तथा बच्चों मे पढाई के प्रति रूचि पैदा होती है।इस अवसर पर अर्शी, प्रांजुल उपाध्याय, ओम पाण्डेय, अंश,डाली, चाहत गुप्ता, रेयांश,आदित्री,रूद्र प्रताप, नमन,देवांश,माही, ऐश्वर्य, वशिष्ठ, अथर्व अवस्थी, आदविक, साल्वी,सहित अधिकांश बच्चे व शशि श्रीवास्तव,मुसकान,रूबी खातून सहयोग दिए।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ