अमरजीत सिंह
फ़ैज़ाबाद:मवई थाना अन्तर्गत सिपहिया कोटवा गांव के समीप एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ की डाल से लटकता हुआ पाया गया।युवक सीतापुर जिले का निवासी है।जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष बताई जा रही है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्मार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम बेलवा थाना नहरपुर जनपद सीतापुर निवासी भगवानदीन पुत्र गुनीराम अपने परिवार सहित मवई थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में स्थिति साईं ब्रिक फील्ड पर ईंट पथाई का काम करते है।गुनीराम ने थाने में सूचना देते हुए बताया कि उनका 18 वर्षीय पुत्र राधेश्याम जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था।सुबह घर से निकला और काफी देर तक नही लौटा।उसकी काफी खोजबीन की गईं।तो देखा गया कि उसका शव पेड़ की डाल में रस्सी के सहारे लटक रहा था।सूचना मिलते ही मवई पुलिस मौके पर पहुंच शव को पेड़ की डाल से नीचे उतरवाया।मवई थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ