अमरजीत सिंह
फ़ैज़ाबाद:मवई थाना क्षेत्र के काली गोसाईं का पुरवा में दबंगई के बल पर जंगल के पेड़ को काटना एक परिवार को महंगा पड़ गया।पुलिस ने इस मामले में पिता पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्तजानकारी के मुताविक ग्राम काली गोसाई का पुरवा मजरे सैदपुर गांव निवासी अरविन्द कुमार ने वन स्वरूप जंगल की जमीन पर लगे जंगली पेड़ को दबंगई के बल पर काट डाला।जब इसकी भनक वनकर्मियों को हुई।तो सैदपुर क्षेत्र के वन बीट प्रभारी फैयाजुल मौके की जांच करने पहुंचे तो अरविन्द व उनका पुत्र समरजीत दबंगई दिखाते हुए वनकर्मी को गाली गलौज देकर भगा दिया।वनकर्मी फैयाजुल ने मामले की लिखित शिकायत मवई पुलिस से की।थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित वनकर्मी की तहरीर पर अरविन्द कुमार व समरजीत के विरुद्ध 427,504 व 26/63 वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ