अमरजीत सिंह
फ़ैज़ाबाद:रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र की बारह वर्षीय दलित किशोरी के बहाने से फोन कर 35 वर्षीय युवक बृजेश लोध ने लगभग दो घंटे तक बंधक बना कर दुराचार किया शिकायत पर परिजनों को जान से मारने की धमकी देने के कारण डरे सहमे मा बाप ने ग्रामीणों के सहयोग से घटना के दो दिन बाद मामले की तहरीर सत्ती चौरा प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह को दी प्रभारी ने युवक को हिरासत मे लेते हुए पीडिता को मेडिकल के लिए भेजा
पीडिता के पिता का आरोप है कि 22 फरवरी की शाम को शौरी निवासी 35 वर्षीय बृजेश लोध ने मेरी पुत्री को मोबाईल पर बहाने से फोन कर घर के बाहर बुलाया जबरन पकडकर पास के राई के खेत मे ले गया विरोध अथवा किसी से शिकायत करने पर घर के सदस्यों को जान से मारने कीधमकी दी लगभग दो घंटे बाद बदहवास अवस्था मे घर पहुंची काफी पूछताछ की लेकिन डर के कारण कुछ भी बता पाने की स्थिति मे नही थी पडोसियो एवं सहेलियों की हिम्मत बंधाने से मामले की जानकारी परिजनों को दी जिससे हमारे हाथ पांव फूल गये सारी ब व्यथा ग्राम प्रधान को दी जिनके सहयोग से पुलिस ने पहुंच कर दुराचारी को हिरासत मे लेकर अग्रिम जांचकार्यवाई शुरू की इस बाबत मे चौकी प्रभारी ने मामला बताया कि मामला दलित तथा नाबालिग किशोरी का होने से जांच की कार्यवाही सीओ सदर अरविंद चौरसिया कर रहे है जिसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाऐगी


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ