Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा : विद्यालय और बोर्ड की लापरवाही से छात्रा का एक वर्ष होगा बर्बाद


ओपी भारती
वजीरगंज,गोण्डा। छात्रा ने विद्यालय में कक्षा दस में  प्रवेश लिया । विद्यालय के नियमानुसार दो किस्तों में फीस भी जमा की । जिसकी बिना धनराशि अंकना के उसे रशीद भी प्राप्त हुई । यूपी बोर्ड की 6 फरवरी से प्रारम्भ हुई परीक्षा के लिए जब प्रवेश पत्र लेने गई तो विद्यालय प्रशासन ने बोर्ड से प्रवेश पत्र मिश हो जाने व फीस वापस लेने की बात कही । छात्रा ने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है । 
मामला क्षेत्र के डीएवी इंटर कालेज का है । अधिकारियों को दिए गये प्रार्थना पत्र में छात्रा काजल सिंह निवासिनी चंदापुर ओझा पुरवा ने लिखा है कि वह इस विद्यालय की कक्षा 6 से नियमितछात्रा है । सत्र 016 - 17 में वह दुर्भाग्य वश कक्षा 10 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गई थी । उसने 017 - 18 में इसी विद्यालय में कक्षा 10 में पुनः  प्रवेश लिया । नियमित रूप से पढ़ने जाती रही । उसे विद्यालय द्वारा बिना रकम दर्ज किए 10 अगस्त  017 व 17 दिसम्बर 017 को विद्यालय द्वारा रसीदें भी दी गई । छात्रा के अनुसार प्रथम बार  दी गई रसीद द्वारा उसे  दाखिला / ट्यूसन / परीक्षा शुल्क के नाम पर 950 रूपये तथा दूसरी रशीद द्वारा ट्यूशन व प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर 1200 रूपये लिए । आरोप है कि जब वह अपना प्रवेश पत्र लेने गई तो उसे विद्यालय का प्रशासन देखने वाले अरूण कुमार कौशल द्वारा बताया गया कि तुम्हारा प्रवेश पत्र बोर्ड से मिश हो गया है । विद्यालय की कोई जिम्मेदारी नहीं है । इस वर्ष तुम बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठ पाओगी । छात्रा ने आरोपित किया है कि विद्यालय द्वारा मोटी रकम देने वाले परीक्षार्थियों का बाद में फार्म भरकर किसी परीक्षार्थी का नाम हटाकर उसी के बदले उसी क्रमांक पर उसका नाम चढ़ा दिया जाता है । छात्रा ने जिलाविद्यालय निरीक्षक व थानाध्यक्ष वजीरगंज को 5 फरवरी को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्वाही करने की मांग की है ।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार सरोज ने बताया कि तहरीर मिली है , जांच कराई जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे