Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार सरकार की पहली प्राथमिकता : उप मुख्यमंत्री


गोण्डा पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने निरीक्षण कर बोर्ड परीक्षा की देखी हकीकत
 निडर होकर नकल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करें अधिकारी : डा. दिनेश शर्मा
ए. आर. उस्मानी 
गोण्डा। बोर्ड परीक्षा पूरी तरह नकल विहीन सम्पन्न कराई जाएगी और नकल करने या कराने की मंशा रखने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। शिक्षा के स्तर में सुधार सरकार की पहली प्राथमिकता है। शिक्षा का व्यवसायीकरण कर चन्द लोगों कोे बच्चों केे भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। सभी अधिकारी निडर होकर परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराएं। यह निर्देश मंगलवार से शुरू हुई उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की परीक्षा की हकीकत देखने औचक जनपद पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने दिए हैं।
        उप मुख्यमंत्री दोपहर लगभग एक बजे प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा संजय अग्रवाल के साथ हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। हेलीपैड पर ही जिलाधिकारी जेबी सिंह, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, डीआईओएस ,भाजपा पार्षद सूर्य नरायन तिवारी व अन्य अधिकारियों द्वारा डिप्टी सीएम का स्वागत किया गया। इसके बाद द्वितीय पाली की परीक्षा शुरू होते ही डिप्टी सीएम प्रमुख सचिव व डीएम के साथ परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने निकल पड़े। सबसे पहले वेे शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इन्टर कालेज पहुचे। वहां पर पहुंचते ही प्रधानाचार्य, सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट का परिचय पत्र मांगा। इसके बाद कक्ष में पहुंचकर परीक्षा दे रहे बच्चों की कापियां देखीं। सीसीटीवी कैमरों को उन्होंने खुद चेक किया और निर्देश दिए कि परीक्षा की समाप्ति तक सीसीटीवी कैमरे कतई बन्द नहीं होने चाहिए। प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि विद्यालय के शौचालयों की गहनता से जांच कराएं। सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण करने के उपरान्त उन्होंने कार्यालय में जाकर लाकअप खुलवाकर उत्तर पुस्तिकाओं को भी देखा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि गणित, विज्ञान, इंग्लिश एवं अर्थशास्त्र की परीक्षाओं के दिन विशिष्ट सावधानी और कड़ाई बरतें जिससे किसी भी दशा में नकल न होने पाए। इसके बाद डिप्टी सीएम सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला, जीजीआईसी गोण्डा, एजाज हुसैन इन्टर कालेज खोरहंसा व ताज इन्टर कालेज खोरहंसा पहुंचकर परीक्षा व परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। जीजीआईसी में पहुंचने पर डिप्टी सीएम को केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा बताया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालय के 18 अध्यापकों के सापेक्ष मात्र तीन अध्यापक ही आए हैं। डिप्टी सीएम ने डीएम को निर्देश कि अनुपस्थित सभी अध्यापकों के खिलाफ एक्शन लें और सुनिश्चित करें कि जिन भी अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है, प्रत्येक दशा में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। जीजीआईसी में उन्होंने पेयजल की व्यवस्था, सीसाीटीवी कैमरा, प्रश्नपत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं का रखरखाव आदि की भी जानकारी ली। वहां से निकलकर डिप्टी सीएम सीधे एजाज हुसैन इन्टर कालेज खोरहंसा पहुंचे। वहां पर उन्होंने परीक्षा दे रहे तीन बच्चों की कापियां देखी तो पता चला कि बच्चों ने केवल प्रश्नपत्रों को ही उतारा है। उन्होंने परीक्षार्थियों से पूछा कि पढ़े नहीं क्या बेटा?     
    पत्रकारों से संक्षिप्त वार्ता करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पूर्व में नकल एक व्यवसाय बन गया था। मेधावी छात्रों की कापियां बदल दी जाती थीं। नकल के ठेकेदारों ने नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का प्रयास किया, परन्तु अब प्रदेश सरकार ऐसा नहीं होने देगी और नकल माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जौनपुर में नकली कापियां पकड़ी गईं और दोषियों को जेल भेजा गया। इसी प्रकार हरदोई में कई लोगों को जेल भेजने का काम किया गया। इसलिए इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा पूरी तरह नकल विहीन होगी। उप मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा में लगभग 66 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने व अधिक से अधिक दिन कक्षाएं संचालित हों, यह सुनिश्चित कराने के लिए सरकार द्वारा तमाम छुट्टियां रद्द की गई हैं और लगातार इसके लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शिक्षा के स्तर में बदलाव नजर आएगा। डिप्टी सीएम ने जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नकल माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही बेझिझक और निडर होकर करें। उन्होंने नकल विहीन परीक्षा हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए गए चाक चौबंद प्रबंध पर जिलाधिकारी जेबी सिंह को बधाई दी।
     निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी गोण्डा जेबी सिंह, सीडीओ दिव्या मित्तल, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा ओम प्रकाश द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी त्रिपाठी, एडीएम रत्नाकर मिश्र, एएसपी हृृदेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पीडी गुप्ता, सीओ सिटी भरत यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे